हर व्यक्ति को अपने जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | उन परेशानियों से निकलने के लिए व्यक्ति भरपूर प्रयास करता है | मगर कभी कभी ऐसा होता है की व्यक्ति की किस्मत इतनी ख़राब होती है की लाख कोशिशे करने के बाद भी अपनी परेशानियों को दूर करने में नाकामयाब रहता है | अंत में जाकर उस व्यक्ति को भगवान की शरण में जाना ही पड़ता है ताकि वो अपनी परेशानियों और कष्टों से मुक्ति पा सके | यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा और आपको भारी परेशानियों और कष्टों का सामना करना पड़ रहा है तो आज हम आपको 4 साधारण से ऐसे उपाय बताएँगे जिन्हे करने के बाद आप अपनी परेशानियों से मुक्ति पा सकते हो और आपके घर में सुख शांति का माहौल बना रहेगा | वो 4 उपाय कौन कौन से है आइये जानते है उनके बारें में...
घर में सुख शांति और समृद्धि बनाये रखने के लिए उपाय
1 . बुधवार के दिन गाय को चारा खिलाना
बुधवार के दिन भगवान श्री गणेशजी की पूजा अर्चना करने के बाद आप ऐसा करें | गाय के लिए चारा खिलाए | बुधवार के दिन गाय को चारा खिलाने से गणेश जी अति प्रसन्न होते है और आपकी सभी परेशानियों और कष्टों को दूर कर देते है | आपके परिवार के ऊपर गणेश की कृपा बनी रहेगी और आपके घर में सुख शांति का माहौल बना रहेगा |
2 . पूर्ण मन से विधि विधान पूर्वक गणेशजी की पूजा करें
बुधवार के दिन आप विधि विधान पूर्वक भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करे और गणेश जी को दूर्वा ख़ास की 11 या 21 गांठे जरूर चढ़ाए और मोदक भी चढ़ाएं | गणेश जी को दूर्वा घास और मोदक बहुत ज्यादा प्रिय है यदि आप इन्हे चढ़ाते है तो भगवान गणेश आपकी सभी मनोकामनाओं को जरूर पूर्ण करेंगे |
3 . दो हांड़ी, किचन में रखना
यदि आपके घर के ऊपर अचानक से परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है तो आप ऐसा करें बुधवार के दिन दो हांड़ी खरीद कर लाए | एक हांड़ी में साबुत सवा किलो हरी मूंग दाल और दूसरी हांड़ी में सवा किलो नमक भरकर किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें | ऐसा करने से आपके घर की मुसीबते दूर हो जाएँगी |
4 . गणेश जी को सिंदूर चढ़ाए
यदि आपको या आपके परिवार को अचानक से आयी हुई परेशानियों के कारण बहुत ज्यादा दिक्कतों सा सामना करना पड़ रहा है तो आप ऐसा करें गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश जी को केसरिया रंग का सिंदूर अर्पित करें | ऐसे करने से भगवान श्री गणेश जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी | आपको और आपकी फैमिली को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा | भगवान श्री गणेश जी की कृपा से सभी परेशानियां दूर हो जाएँगी |